कहां तक पढ़ी हैं काव्या मारन ?


By Priyanka Pal11, May 2024 06:44 PMjagranjosh.com

काव्या मारन कौन हैं?

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन सन ग्रुप के संस्थापक कलानिधि की बेटी हैं। आगे जानिए उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई की है।

जन्म

काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई के एक अमीर परिवार में हुआ था। उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक हैं।

एजुकेशन

उन्होंने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने लियोनार्ड एन स्टर्न ऑफ बिजनेस, ब्रिटेन से बिजनेस में एमबीए किया है।

बिजनेस

इंडिया वापस लौटने के बाद उन्होंने पने फैमिली बिजनेस सन टीवी नेटवर्क में काम किया।उन्हें साल, 2019 में सन टीवी नेटवर्क के डायरेक्ट पैनल में शामिल किया गया था।

आईपीएल CEO

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मालकिन हैं। उन्हें क्रिकेट काफी पसंद है।

भूमिका

काव्या मारन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए लगभग हर मैच में पहुंचती हैं। खिलाड़ियों के सिलेक्शन में काव्या अहम भूमिका निभाती हुई नजर आती हैं।

परिवार

उनका परिवार न केवल बिजनेस से जुड़ा है बल्कि पॉलिटिक्स में भी एक्टिव रहा है। उनके दादा, मुरासोली मारन, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे। वहीं उनके चाचा दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री रहे हैं।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

डॉक्टर की प्रैक्टिस छोड़ पहले अटेम्प्ट में UPSC क्लियर करने वाली IAS