डॉक्टर की प्रैक्टिस छोड़ पहले अटेम्प्ट में UPSC क्लियर करने वाली IAS
By Priyanka Pal11, May 2024 06:11 AMjagranjosh.com
सलोना सिड़ाना
महिला कलेक्टर सलोनी सिडाना IAS अधिकारी हैं। वह पंजाब के जलालाबाद की रहने वाली हैं। जानिए ऑफिसर की कहानी जिन्होंने डॉक्टर की प्रैक्टिस छोड़ UPSC एग्जाम देने की ठानी थी।
एजुकेशन
सलोनी ने मेडिकल प्रैक्टिस बीच में ही छोड़कर IAS अधिकारी बनने के लिए कोचिंग लेनी शुरू की। जिसके बाद उन्होंने UPSC, CSE में रैंक हासिल की।
एमपी कैडर
सलोना सिड़ाना एमपी कैडर साल 2014 बैच की IAS ऑफिसर हैं। पहले वह आंध्र प्रदेश कैडर में थीं।
नीट स्टूडेंट
वह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थीं। इसलिए डॉक्टर की पढ़ाई के लिए नीट एग्जाम पास करने के बाद उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की।
UPSC रैंक
सलोनी ने UPSC, CSE साल 2014 में क्लियर किया। जिसमें उन्हें ऑल इंडिया रैंक 74 हासिल हुई थी।
निरिक्षण
वह अपने पोस्टिंग के दौरान आस - पास के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करती दिखाई देती हैं। साथ ही साथ वह स्कूलों में दिया जाने वाले मीड डे मील भी चेक करती हैं।
मोटिवेशनल स्टोरी
सलोनी सिडाना की स्टोरी काफी महिलाओं और उन लाखों - करोड़ो स्टूडेंट्स के लिए मोटिविवेशनल है, जो बहुत जल्दी हार मान लेते हैं।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
कपिल शर्मा से लेकर अर्चना पूरन सिंह ने कहां तक पढ़ाई की है?