By Prakhar Pandey18, Feb 2023 12:31 PMjagranjosh.com
टैक्सेशन
आइये जानते हैं टैक्सेशन में बीकॉम करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं और कितने साल का होता है।
बीकॉम
बीकॉम यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स के ग्रेजुएशन का कोर्स 3 साल की अवधि का होता हैं।
योग्यता
बारहवीं कॉमर्स स्ट्रीम से करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट के बेसिस पर आप बीकॉम की पढ़ाई कर सकते हैं।
कोर्स फीस
इस कोर्स की फीस संस्थान के हिसाब से 5 हजार से 5 लाख की हो सकती हैं।
जॉब ऑफर्स
इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को डेढ़ लाख से लेकर दस लाख तक के जॉब ऑफर्स दिए जाते हैं।
प्रोफाइल्स
बीकॉम इन टैक्सेशन के बाद फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर, टैक्स कंसलटेंट, टैक्स एक्सपर्ट, सीनीयर टैक्स मैनेजर, कॉस्ट एस्टिमेटर, लेक्चरर, स्टॉकब्रोकर, समेत कई अन्य प्रोफाइल के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
फील्ड
इस कोर्स के बाद आपको गूगल, अमेजन, न्यूजेन, फ्लिपकार्ट, एडोब, स्नैपडील, रिलायंस, जस्ट डायल, अपोलो, एचपी, डेल जैसी फील्ड में अवसर मिलने के कई चांस हैं।
बेस्ट कॉलेज
बीकॉम के लिए एसआरसीसी दिल्ली, वॉक्सेन यूनिवर्सिटी हैदराबाद, डीयू समेत कई अन्य ऐसे कॉलेज है जो बीकॉम इन टैक्सेशन का कोर्स करवाते हैं।
कुल सेमेस्टर
बीकॉम का ये कोर्स पूरे तीन साल का हैं, जिसमें 6 सेमेस्टर होंगे।