ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन के पिता चाहते थे IAS बने बेटी


By Priyanka Pal29, Nov 2024 12:28 PMjagranjosh.com

सुष्मिता सेन

हमेशा अपनी सुंदरता के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ब्यूटी क्वीन हैं। बहुत कम ही लोग उनकी एजुकेशन के बारे में जानते हैं, आज इस वेब स्टोरी में जानिए उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में –

कॉलेज डिग्री

सुष्मिता सेन के पास कोई कॉलेज डिग्री नहीं है और उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई थी। हालांकि साल 2023 में पश्चिम बंगाल की टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी ने उन्हें मानद डीलिट डिग्री से सम्मानित किया है।

स्कूलिंग

एक्ट्रेस ने दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट और हैदराबाद के सेंट ऐनी हाई स्कूल से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी की है।

कॉलेज एडमिशन के लिए धक्के खाए

12वीं क्लास के बाद उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लेने का भी ट्राई किया। यहां तक की वह एक कॉलेज से रिजेक्ट तक की जा चुकी हैं।

मिस यूनिवर्स

कॉलेज एडमिशन के लिए चक्कर काटने के दौरान ही उन्हें मिस यूनिवर्स के लिए कॉल आ गया। जिसके बाद साल 1994 में वे मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीती और पढ़ाई बीच में छूट गई।

मॉडलिंग करियर

सुष्मिता सेन अपने मॉडलिंग करियर पर ध्यान देने लगीं, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वे IAS बनें। उनके पिता उनके मॉडलिंग के फैसले से खुश नहीं थे।

डीयू SOL

साल 2007 से 2008 में सुष्मिता सेन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के SOL में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन मिल गया।

बॉलीवुड

कॉलेज में मिले एडमिशन मिलने तक सुष्मिता सेन फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी थीं। उन्होंने लीड रोल में 25 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल थीं।

डिस्टेंस लर्निंग

उन्होंने फिर डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन के लिए लिया हुआ एडमिशन वापस ले लिया और अपने फिल्मी सफर पर ज्यादा ध्यान देना मुनासिब समझा।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या की एजुकेशन जानिए