बेंगलुरू के बुजुर्ग का कमाल : 79 साल की उम्र में पूरी की PhD
By Priyanka Pal20, Mar 2023 11:16 AMjagranjosh.com
बेंगलुरू के रहने वाले बुजुर्ग ने किया कमाल -
बेंगलुरू के रहनेवाले प्रभाकर कुप्पहल्ली ने 70 वर्ष की आयु में अपनी पीएचडी की डिग्री मंगलौर यूनिवर्सिटी से हासिल की है।
किस विषय में की पीएचडी -
मंगलौर यूनिवर्सिटी के 41वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में 79 वर्षीय प्रभाकर को मटैरियल साइंस में पीएचडी की डिग्री दी गई।
प्रभाकर ने अपना सपना किया साकार -
प्रभाकर कुप्पहल्ली बताते हैं कि उन्होंने पीएचडी पूरी करने की योजना तब बनाई थी जब वह अपने करियर के शुरूआती दिनों में काम कर रहे थे।
पांच साल बाद की पीएचडी -
कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने पहले पीएचडी नहीं की जब वह 75 के हुए तब उन्होंने पीएचडी डिग्री हासिल करने का फैसला किया।
मटैरियल साइंस में भी की है पीएचडी-
प्रभाकर कुप्पहल्ली नें 2017 में मटैरियल साइंस में पीएचडी के लिए एडमिशन लिया और पांच साल बाद आखिरकार अपना सपना पूरा किया।
अमेरिका से की है पढ़ाई -
प्रभाकर का जन्म 1 मार्च, 1944 को हुआ था उन्होंने IISc Bangalore से 1966 में इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की सालों पहले आईआईटी बॉम्बे में भी कर चुके हैं काम और बाद में अमेरिका चले गए।
15 साल तक अमेरिका में काम किया -
प्रभाकर ने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी से 1976 में अपनी मास्टर डिग्री हासिल की, भारत लौटने से पहले उन्होंने 15 सालों तक अमेरिका में काम भी किया।
बिहार टॉपर्स फैक्ट्री कहे जाने वाले सिमुलतला स्कूल से जुड़े तथ्य