Career Options: आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए बेस्ट हैं ये कोर्स
By Mahima Sharan04, May 2023 05:50 PMjagranjosh.com
करियर सिलेक्शन
12वीं के बाद छात्रों को अपने करियर की चिंता होने लगती है। खासतौर पर आर्ट साइड वाले स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल होता है कि उनके लिए कौन सा कोर्स बेस्ट रहेगा।
बीए एलएलबी
आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद छात्र बीए एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 5 साल का होता है। बाद में छात्र कोर्ट में प्रैक्टिस या लीगल एडवाइजर बन सकते हैं।
बीसीए
आर्ट स्ट्रीम के छात्र भी बीसीए कर करियर बना सकते हैं। यहां से पास होने के बाद कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आदि विकसित करने की नौकरी मिल सकती है।
मैनेजमेंट स्टडीज
आर्ट्स स्ट्रीम वाले बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज का कोर्स भी कर सकते हैं। इसका अध्ययन करने के बाद कॉलेज से पास आउट होते ही आसानी से नौकरी मिल जाती है।
बीबीए+एलएलबी
12 वीं आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ने वाले छात्र बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्लस एलएलबी कोर्स कर सकते हैं। कोर्स के बाद आपको लीगल एडवाइजर की नौकरी मिल जाती है।
बीबीए-एमबीए
आर्ट स्ट्रीम के छात्र बीबीए प्लस एमबीए का इंटीग्रेटेड कोर्स भी कर सकते हैं। यह कोर्स 5 साल का होता है। इस कोर्स के बाद बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट मिलता है।
होटल मैनेजमेंट
होटल मैनेजमेंट में भी करियर बना सकते हैं। लोगों के खाने-पीने का तरीका बदल गया है। अब बड़े-बड़े होटलों में सेफ से लेकर खाने को डेकोरेट करने वालों की मांग है।
फैशन डिजाइनिंग
स्टूडेंट्स फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं। इसके लिए वे नीफ्ट का एग्जाम दे सकते हैं। कई इंडस्ट्री में फैशन डिजाइनर की मांग होती है।
फाइन आर्ट
ललित कलाओं में चित्र बनाने आदि के बारे में बताया गया है। इस कोर्स को करने के बाद आप नौकरी करने के बजाय खुद का काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।