12वीं के बाद ये कोर्स तुरंत दिलाएंगे विदेश में नौकरी
By Mahima Sharan
06, Jul 2023 12:33 PM
jagranjosh.com
विदेश में नौकरी
क्या आपकी भी सपना है विदेश में नौकरी कर के एक परफेक्ट लाइफ पाने का? तो बता दें कि ऐसे कई सारे कोर्स मौजूद है।
फुल टाइम कोर्स
12वीं के बाद ऐसे कई सारे फुल टाइम कोर्स मौजूद है जिसे करने के बाद आसानी से अच्छी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं।
Data Analytics
आज के समय में 12वीं के बाद डेटा एनालिटिक्स की डिमांड में तेज उछाल देखा गया है ऐसे में आप इस कोर्स में अपना करियर आजमा सकते हैं।
Tourism Management
टूरिस्ट मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद बड़े-बड़े देशों में आसानी से नौकरी मिल जाती है और यहा कमाई भी आपकी सोच से परे हैं।
Biomedical Engineer
विदेशों में कई सारी कंपनियों बायोमेडिकल इंजीनियर की लगातार हायरिंग करती रहती है ऐसे में यह कोर्स चुनना भी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Agriculture And Food Scientist
12वीं के बाद एग्रीकल्चर और फूड साइंटिस्ट का कोर्स भी फायदेमंद है विदेश में ऐसी कई सारी कंपनी है जिन्हें इन पदों पर योग्य उम्मीदवार की जरूरत होती है।
Business Analytics
12वीं के बाद बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स करने के बाद करोड़ों की सैलरी पैकेज के साथ आसानी से विदेश में नौकरी मिल जाती है।
UGC Issues New Guidelines For Becoming Assistant Professor
Read More