आपके अंदर है क्रिएटिविटी का कीड़ा, चुनें ये कोर्स


By Mahima Sharan08, Jun 2023 12:32 PMjagranjosh.com

रचनात्मक करना

कई छात्र ऐसे हैं जो शुरू से ही कुछ अलग या कुछ रचनात्मक करना पसंद करते हैं और अपनी रुचि के अनुसार आगे कुछ करना चाहते हैं।

मनपसंद फील्ड

अगर आप भी उन युवाओं में से हैं जो अपनी मनपसंद फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में बता रहे हैं।

क्रिएटिव डायरेक्टर

इस पेशे के लिए आपके पास ग्राफिक डिजाइनिंग या मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए इसमें आपको ग्राफिक्स एक्सेसिबिलिटी- एडवरटाइजिंग, मीडिया और म्यूजिक पर काम करना होता है।

खेल डिजाइनर

बच्चों की हमेशा खेलों में रुचि रही है, चाहे वह इनडोर हो या आउटडोर हालांकि बदलते दौर में टेक्नोलॉजी ने यहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आर्ट डायरेक्टर

अगर आप क्रिएटिविटी से भरे हुए हैं तो आप आर्ट डायरेक्टर बनकर एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं वे कर्मचारी प्रबंधन, कला निर्देशन और अनुभव के आधार पर तकनीकी काम करते हैं।

कंटेंट

कुछ लिखने के लिए एक क्रिएटिव सोच होना ही जरूरी है एक अच्छा राइटर वो सोच सकता है जिसे नॉर्मल इंसान कभी भी नहीं आंक सकते।

वेब डिजाइन

वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर के आप जीवन में ऊँचा औदा पा सकते हैं आज के दौर में वेब डिजाइनर की डिमांड बढ़ रही है।

Physics Wallah सर ने बताया जीवन में सफल होने के गुरु मंत्र