ये सरकारी नौकरिया हैं लोगों की पहली पसंद, जानें यहां
By Prakhar Pandey2023-03-01, 11:24 ISTjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
भारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों की पहली पसंद हैं। जिसकी वजह जॉब सिक्योरिटी, अच्छी सैलरी और समय पर छुट्टी समेत कई वजहें हैं। आइए जानते हैं लोगों की सरकारी जॉब्स के बारे में।
टीचिंग
पूरे भारत में सरकारी नौकरियों में टीचर की जॉब भी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती हैं। जिसकी वजह वर्क लाइफ बैलेंस के साथ अच्छी सैलरी हैं। खासकर महिलाएं ज्यादातर इस जॉब में इंटरेस्टेड रहती हैं।
सिविल सर्विस
यह नौकरी देश की सबसे प्रतिष्ठित और गरिमामयी जॉब्स में से एक होती हैं। IAS IPS, IFS, IRS और PCS आदि की परीक्षा पास करने वालों को ही इस नौकरी में जाने का मौका मिलता है।
सरकारी डॉक्टर
सरकारी नौकरियों में डॉक्टर की जॉब भी डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे लोगों के लिए एक पसंदीदा ऑप्शन होता हैं। इस जॉब में आपकी सैलरी आपके पोस्टिंग करवाने के हिसाब से मिलती हैं।
रेलवे में नौकरी
सरकारी इंजीनियर के मुकाबले रेलवे में इंजीनियर बनने के लिए ज्यादा लोग इच्छुक रहते हैं। रेलवे इंजीनियर को घर, और ट्रेवल भत्ता और भी कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं।
इनकम टैक्स अधिकारी
इनकम टैक्स ऑफिसर को सरकारी गाड़ी, पेट्रोल, नौकर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इस नौकरी को पाने के लिए एसएसएल, सीजीएल की परीक्षा पास करनी होती हैं।
बैंक सेक्टर में नौकरियां
पीओ का एग्जाम क्लियर करने के बाद मिलने वाली यह जॉब भी लोगों की पहली पसंद होती हैं। बैंकिंग जॉब्स में अच्छी सैलरी के साथ वर्किंग टाइम का भी अच्छा ख्याल रखा जाता हैं।
पीएसयू में जॉब
ओएनजीसी और पीएचईएल जैसी पीएसयू सरकारी कंपनियों में जॉब करने के लिए गेट परीक्षा पास करनी होती हैं। इस नौकरी में खाने पीने और ट्रेवल करने के लिए कई तरह के भत्ते व अन्य रियायत दी जाती हैं।
डिफेंस सर्विसेज
डिफेंस सेक्टर में नौकरी करना सबसे गर्व की बात होती हैं। यह जॉब ऑप्शन भी ज्यादातर लोगों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प होता हैं। इस जॉब में भी जवानों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।
BSF में 10वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई