By Priyanka Pal11, Apr 2024 06:00 AMjagranjosh.com
यह तो आपने हमेशा देखा होगा कि पावरफुल लोगों का एटीट्यूट थोड़ा अलग होता है। उनके इमोशन से लेकर एक्शन में बहुत से चेंज होते हैं।
इमोशन
पावरफुल लोगों का अपने इमोशन्स पर कंट्रोल होता है। गुस्सा आना, रोना जैसे व्यक्तित्व को वह थोड़ा कम बाहर निकालते हैं। पावरफुल लोगों को पता होता है उन्हें अपने इमोशन्स को किस समय बाहर लेकर आना चाहिए।
कमजोरियां
जहां कुछ लोग हर किसी के सामने अपनी कमजोरियों को गाने लगते हैं तो वहीं पावरफुल लोग अपनी कमजोरियों को छुपाकर रखते हैं। वह उन्हें हर किसी के सामने कहने की बजाए अहम लोगों को ही बताना जरूरी समझते हैं।
सही
यह लोग सही हैं इसके लिए अपनी प्लेनिंग और टारगेट को अचीव करने की सही तरीका ढूंढ लेते हैं। सक्सेस के लिए मेहनत करना सीख जाते हैं। अच्छी दिनचर्या अपनाकर जिंदगी को जीना अहम मानने लगते हैं।
मोटिवेशन
कहीं भी फेल होकर वह कोशिश करना बंद नहीं करते। बल्कि जीवन में मिली ठोकरों को मोटिवेशन के रूप में अपनाते हैं। जो एक बार ठान लिया उसे पाकर ही छोड़ते हैं।
ट्रस्ट
वह लोगों पर विश्वास करते हैं लेकिन किसी व्यक्ति के प्रति अंधाविश्वास नहीं रखते। वह सोच समझकर किसी के साथ अपनी बातें शेयर करने के साथ - साथ गहरी दोस्ती करते हैं।
जिद्द
पावरफुल लोगों का एटीट्यूट आपको बदला - बदला इसलिए लगता है क्योंकि वह अपने अंदर एक जिद्द रखते हैं। यह जिद्द अपना मुकाम हासिल करने की हो सकती है यहां तक कि हार को जीत में बदलने आदि की होती है।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
नेगेटिव लोगों में होती हैं ये 10 आदतें, बनाएं दूरी