दिल्ली के 9 कॉलेज हैं साइकोलॉजी के लिए बेस्ट


By Priyanka Pal08, Aug 2023 05:51 PMjagranjosh.com

एडमिशन -

जिन भी स्टूडेंट ने सीयूईटी के एग्जाम दे दिए हैं और जिनकी पहली ही लिस्ट में नाम आ गया है उनके लिए साइकलॉजी विषय के लिए दिल्ली के यह कॉलेज हैं बेहतरीन ।

IP कॉलेज -

दिल्ली का इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमन है साइकोलॉजी विषय के लिए एकदम बढ़िया जहां है होस्टल में रहने की व्यवस्था।

आर्यभट्ट -

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाला यह कॉलेज बी.ए ऑनर्स साइकोलॉजी कराता है और यहां लाइब्रेरी, कप्यूटर लैब आदि की अच्छी सुविधा है।

भारती कॉलेज -

यह कॉलेज बी.ए ऑनर्स के 8 कोर्सिस कराता है जहां से आप भी बी.ए ऑनर्स साइकोलॉजी विषय में कर सकते हैं।

भीम राव अम्बेडकर -

भीम राव अंबेडकर कॉलेज प्लेसमेंट ड्राइव में बेहतर है जिसमें एडमिशन लेकर आप अपना भविष्य सवार सकते हैं।

दौलत राम कॉलेज -

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर आनेवाले इस कॉलेज में एडमिशन सीयूईटी प्रवेश परीक्षा देने के बाद उस मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।

गार्गी कॉलेज -

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए डीयू के इस कॉलेज में आप लगभग 49 हजार में अपना साइकोलॉजी कोर्स पूरा कर सकते हैं।

जीसस एंड मैरी -

इस कॉलेज में आप लगभग 1 लाख में अपना साइकोलॉजी कार्स पूरा कर सकते हैं।

कमला नेहरू कॉलेज -

यहां सीयूईटी परीक्षा पास करने के बाद मेरिट के आधार पर आप एडमिशन ले सकते हैं और लगभग 54 हजार में अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं।

Scholarship : यूके की 'ओपन टू ऑल स्कॉलरशिप' के बारे में जानिए