Munawar Faruqui : बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी कितने पढ़े-लिखे हैं?


By Priyanka Pal29, Jan 2024 10:51 AMjagranjosh.com

मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस 17 के रिएलिटी शो का हिस्से रहे मुनव्वर फारुकी विनर की ट्रॉफी जीत चुके हैं। अपनी कॉमेडी और रैपिंग से करोड़ों फेन्स के दिलो में जगाह बनाने वाले इंडियन स्टैंडअप कॉमिडियन को हर कोई जानने लगा है। आगे जानिए उनकी शैक्षिक योग्यता के बारे में -

जन्म

मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था।

एजुकेशन

मुनव्वर ने खुलासा किया है कि उनहोंने 5वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री भी ली है। पारिवारिक मामलों के कारण उन्हें अपने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। बाद में उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी।

करियर

अपने पिता की बिमारी के कारण मुनव्वर ने दोबारा पढ़ाई छोड़ी। जिसके बाद ग्राफिक डिजाइनिंग को कार्स पूरा किया और एक एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम किया।

कॉमेडी

कुछ समय के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी जिसके बाद कॉमेडी में अपनी किस्मत आजमायी। जिसमें सफल भी रहे। आज उन्हें स्टैंड अप कॉमेडियन, रैपर और बेहतरीन शेर और शारियों के लिए जाना जाता है।

रिएलिटी शो

मुनव्वर लोगों के बीच कॉमेडी से मशहूरी पाने लगे जिसके बाद उन्होंने रिएलिटी शो में कदम रखना शुरू किया। कंगना रनौत के लॉक अप सीजन 1 के विजेता बने। जिसके बाद बिग बॉस 17 के विनर बनकर निकले हैं।

नेट वर्थ

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के 5 फाइनलिस्ट में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर की कुल संपत्ति 2023 तक 8 करोड़ रुपये थी। उनकी कमाई का जरिया म्यूजिक वीडियो और स्टेज शो होते हैं।

विनर

लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल कर चुके और अपनी शेर- शारियों से नई छाप छोड़ने में मुनव्वर कामयाब रहे। वे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के साथ मुनव्वर 50 लाख रुपए के साथ विनर बनकर निकले हैं।

रवीना टंडन कितनी पढ़ी लिखी हैं?