बिल गेट्स की ये फेवरेट किताबें पढ़कर आप भी पा सकते हैं सफलता


By Mahima Sharan27, May 2024 06:15 PMjagranjosh.com

बिल गेट कि फेवरेट किताब

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स की सफलता के पीछे कई बड़े राज हैं। उनकी सफलता के पीछे कुछ किताबें हैं, जिन्हें पढ़कर वह जिंदगी के सबक सीखते रहते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बिल गेट्स के कुछ खास किताबें लेकर आए हैं-

The Ride of a Lifetime

इसके लेखक बॉब इगर हैं। बिल गेट्स के मुताबिक, यह किताब बेहतर तरीके से बताता है कि एक बड़ी कंपनी के सीईओ में किस तरह की क्वालिटी होनी चाहिए।

Where Good Ideas Come From

इस किताब के लेखक स्टीवन जॉनसन हैं, जिनके मुताबिक सफल होने के लिए इनोवेशन बहुत जरूरी है। बिल गेट्स के मुताबिक यह किताब उन लोगों के लिए खास है जो बिजनेस या शिक्षा के क्षेत्र में हैं।

The Choice

इस पुस्तक के लेखक डॉ. एडिथ अवा ईगर हैं। बिल गेट्स के मुताबिक, COVID-19 महामारी जैसी चुनौतियों के समय में इस किताब को पढ़ने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करने में मदद मिलेगी।

Good Economics for Hard Times

यह किताब अभिजीत वी बनर्जी और एस्थर डुफ्लो ने लिखी है। यह किताब अमेरिका जैसे देशों में आर्थिक दृष्टिकोण से राजनीति के बारे में बताती है।

Cloud Atlas

इसे डेविड मिशेल ने लिखा है। बिल गेट्स के मुताबिक, इसमें उन चीजों का जिक्र है जो हजारों सालों में बदलती हैं और जो नहीं बदलती हैं।

बिल गेट कि ये किताब आपको नई राह दिखाएंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

सुस्त दिमाग भी होगा तेज, बस करें ये काम