जानें कितना पढ़े-लिखे हैं बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा


By Priyanka Pal29, May 2023 06:21 PMjagranjosh.com

रणदीप हुड्डा -

अपने शानदार फिल्मी किरदारों से लोगों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता हैं रणदीप हुड्डा।

स्कूलिंग -

एक्टर ने अपनी स्कूलिंग मोतिलाल नेहरू स्कूल से और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्विद्यालय के मोतीलाल कॉलेज से किया है।

ट्रांसफर -

माता - पिता चाहते थे कि वह बड़े होकर डॉक्टर बनें इसलिए रणदीप को दिल्ली के आर.के पुरम में ट्रांसफर करा दिया गया था।

मास्टर्स -

बिजनेस मैनेजमेंड और ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट में मास्टर्स पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए।

स्ट्रगल -

अभिनेता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले चाइनीज रेस्ट्रांट में, एक वेटर के रूप में और दो साल टैक्सी ड्राइवर काम किया है।

मार्केटिंग -

रणदीप जब 2000 में ऑस्ट्रेलिया से इंडिया वापस आए तब उन्होंने मार्केटिंग डिपार्टमेंट में भी काम किया।

फिल्मी करियर -

अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2001 में मानसून वेडिंग फिल्म से की जिसके बाद बॉलीवुड की कामयाबी की राह पर चलते चले गए।

भारत के सबसे महंगे स्कूलों की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान