BSEB 10th scrutiny 2024: असफल छात्रों को कितनी फीस जमा करानी होगी?


By Priyanka Pal04, Apr 2024 02:49 PMjagranjosh.com

बिहार बोर्ड 2024

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इसी के साथ कक्षा 10वीं के लिए स्क्रूटनी का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।

ऑफिशियल वेबसाइट

मैट्रिक रिजल्ट का रिजल्ट 30 मार्च को जारी किया जा चुका है। ऐसे में जो भी छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं पास करने में असफल रहे वे स्क्रूटनी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकेत हैं।

स्पेशल एग्जाम 2024

स्क्रूटनी के लिए लिंक के साथ बिहार बोर्ड ने माध्यमिक कंपार्टमेंटल एग्जाम और स्पेशल एग्जाम 2024 के लिए लिंक को भी एक्टिव कर दिया है।

लास्ट डेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं स्क्रूटनी में आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव 9 अप्रैल, 2024 तक रहेगा।

रिजल्ट

इसी के साथ BSEB बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 31 मई तक घोषित किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों से संबंधित डिटेल और जानकारी बाद में घोषित की जाएंगी।

आवेदन

जारी नोटिस के अनुसार, जो भी छात्र अपनी मैट्रिक परीक्षा में मिले नंबरों से नाखुश हैं। वे अपनी कॉपी की जांच करा सकते हैं।

फीस

बिहार बोर्ड कक्षा 10 की स्क्रूटनी परीक्षा में आवेदन करने के लिए छात्रों को प्रति पेपर 120 रुपये की फीस देनी होगी। इसके लिए छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

क्रेडेंशियल

स्क्रूटनी परीक्षा में आवेदन करने के लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल कोड, रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने होंगे। उसके बाद स्क्रूटनी के लिए सब्जेक्ट चुनें, या हर सब्जेक्ट से पहले बॉक्स पर क्लिक करके दोबारा चेक करें।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Renuka Jagtiani बनी भारत की नई अरबपति, नेटवर्थ सुनकर जाएंगे चौंक