JEE Mains 2024: इन 7 टिप्स से करें बिना कोचिंग के तैयारी


By Priyanka Pal06, Dec 2023 12:32 PMjagranjosh.com

JEE Mains की तैयारी

JEE Mains की तैयारी बिना कोचिंग के भी संभव है, लेकिन इसके लिए आपको सही दिशा, योजना, और नियति की आवश्यकता है।

कॉलेज एडमिशन

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए JEE Mains 2024 सेशन I 24 से 1 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

सेल्फ स्टडी

अपनी योजना के साथ ज्यादा से ज्यादा समय परीक्षा की तैयारी के लिए लगाएं और सिलेबस को समझने का प्रयास करें।

सिलेबस समझें

बिना कोचिंग तैयारी करना चाहते हैं तो सबसे पहले JEE Mains के सिलेबस को पूरी तरीके से समझें।

NCERT पढे़ं

JEE Mains की परीक्षा का आधार NCERT की किताबों से होता है, इन्हें पढ़कर आप परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

टाइम टेबल

एक ठोस टाइम टेबल बनाएं और उसके अनुसार तैयारी करें। विशेष ध्यान दें कि आप सभी विषयों को संतुलित रूप से कवर कर रहे हैं।

सेल्फ-टेस्ट

सेल्फ-टेस्ट और मॉक परीक्षणों को नियमित रूप से दें। यह आपको आत्ममूल्यांकन करने का अवसर देगा।

प्रश्न पत्र हल करें

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें और उनसे परिचित होने का प्रयास करें।

IIT टॉपर्स में होती हैं ये 7 आदतें, जिनसे आप हैं बेखबर