क्रिकेट की दुनिया में 'हिटमैन' से मशहूर रोहित शर्मा कहां तक पढ़े हैं, जानिए
By Priyanka Pal
12, Jun 2023 06:42 PM
jagranjosh.com
रोहित शर्मा -
महाराष्ट्र के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राइट हैंड बेस्ट बेट्समैंन है।
क्रिकेट का पैशन -
खिलाड़ी को बचपन से क्रिकेट खेलना का रहा शौक आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कोच ने उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग दी थी।
ऑफ स्पिन बॉलर -
बैट्समैन बनने से पहले रोहित शर्मा ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर थे।
स्कूलिंग -
स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज और और आवर लेडी ऑफ वेलांकन्नी हाई स्कूल से पढ़ाई की।
कॉलेज -
रोहित ने क्रिकेट को पूरा समय देने के लिए कॉलेज में पढ़ाई नहीं की ।
हिटमैन -
ODI में अधिक 3 दोहरा शतक मारने वाले दुनिया के वह एकलोते बल्लेबाज हैं और इन्हीं के नाम दुनिया का सबसे बड़ा ODI व्यक्तिगत स्कोर (264) है ।
रो - सुपरहिट शर्मा
रोहित शर्मा दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चार T20I शतक बनाए हैं।
MCA के बाद इस फिल्ड में बनाएं करियर मिलेगी मोटी सैलरी
Read More