Career in Maths: मैथ्स के स्टूडेंट इन फील्ड में बना सकते हैं अपना भविष्य
By Mahima Sharan20, Jun 2023 12:32 PMjagranjosh.com
करियर ऑप्शन
अब गणित जोड़, घटाव और गुणा तक ही सीमित नहीं रह गया है गणित का अध्ययन कर छात्र अपनी इच्छानुसार क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं।
इकोनॉमिस्ट
अर्थशास्त्री का काम आर्थिक रुझानों के साथ-साथ भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करना है अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित पढ़ना बहुत जरूरी है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट
चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम गणित पर आधारित होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के अकाउंटिंग और ऑडिटिंग जैसे कई काम होते हैं। इस जॉब को लेकर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित हैं और स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा फील्ड माना जाता है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की मूल शुरुआत गणित विषय से होती है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ मैथ्स थ्योरी का ज्ञान होना बहुत जरूरी है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है।
स्टैटिस्टिक्स
गणित में रुचि रखने वाले छात्रों के भविष्य के लिए बहुत अच्छा क्षेत्र है। सांख्यिकी में सरल कार्य करना होता है आँकड़ों को एकत्रित करना, दंड आलेख बनाना और तालिका के रूप में स्थापित करना जैसे सरल कार्य करने होते हैं।
बैंकिंग क्षेत्र
बैंकिंग सेक्टर बहुत अच्छा फील्ड है जिन छात्रों का गणित अच्छा है बैंकिंग क्षेत्र में इनके लिए कई तरह की नौकरियां मिल सकती हैं बैंक मैनेजर, अकाउंटेंट, कैशियर, सेल्स, एक्जीक्यूटिव, रिकवरी ऑफिसर आदि कई पोस्ट यहां मिल सकती हैं।
मैथमेटिशियन
गणितज्ञ की नौकरी उन छात्रों के लिए है जो गणित विशेषज्ञ हैं उसे गणित का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही लॉजिक, ट्रांसफॉर्मेशन, नंबर आदि जैसे प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना आना चाहिए इसलिए मैथ्स में आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए।