By Mahima Sharan20, Jun 2023 10:19 AMjagranjosh.com
योग दिवस
योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोग खुद को फिट रखने के लिए योग की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
बीमारियों से छुटकारा
यही वजह है कि योग में कई करियर देखे जा रहे हैं योग सभी मनुष्यों और उनके शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक है, इसका रोजाना अभ्यास करने से हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
करियर ऑप्शन
अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं या ग्रेजुएशन पास करने के बाद कर सकते हैं इस क्षेत्र में विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।
कोर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स (योग), मास्टर इन आर्ट्स (योग), पीजी डिप्लोमा इन योग थेरेपी आदि की बहुत मांग है। इन कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक होती है।
योग शिक्षक
छात्र योग शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर योग शिक्षक बन सकते हैं वे योगासन, प्राणायाम, मन्त्र चित्त, ध्यान आदि के अध्ययन से संबंधित ज्ञान प्राप्त करके योग शिक्षा संस्थानों, आश्रमों, स्वास्थ्य केन्द्रों, योग स्टूडियो आदि में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
सैलरी
उम्मीदवार योग प्रशिक्षक बनकर योग स्टूडियो, व्यायामशाला, हेल्थ क्लब आदि में काम कर सकते हैं सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में पैसों की कोई कमी नहीं है शुरुआत में उम्मीदवार को 20 हजार से 25 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं।
योग के फायदे
रोग, तनाव, आंतरिक समस्याएं, दुख आदि दूर रखता है। यदि आप योग चिकित्सा में रुचि रखते हैं, तो आप एक प्रमाणित योग चिकित्सक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।