Career Tips: डाइटीशियन के तौर पर बनाएं करियर


By Mahima Sharan18, Jun 2023 01:44 AMjagranjosh.com

जॉब ओरिएंटेड

आजकल स्टूडेंट जॉब ओरिएंटेड पढ़ाई करना चाहते हैं। जहां कोर्स खत्म होते ही आसानी से नौकरी मिल जाएं। ऐसे में डाइटीशियन के तौर पर करियर शुरू कर सकते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम

डाइटीशियन के इस कोर्स में साइंस बैकग्राउंड के साथ 12वीं पास करने के बाद ही छात्र प्रवेश ले सकते हैं। इन कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।

फूड एंड न्यूट्रिशन

छात्रों के पास फूड एंड न्यूट्रिशन में बीएससी करने का भी अच्छा विकल्प है। इसमें बाद वे एमएससी और पीएचडी करने के अच्छे पोस्ट पर प्रमोट हो सकते हैं।

डिमांडिंग फील्ड

छात्रों के पास इसमें स्पेशलाइजेशन करने का भी एक अच्छा विकल्प होता है। खास बात यह है कि इस कोर्स को करने वालों की हमेशा अच्छी डिमांड रहती है।

सैलरी

शुरुआत में डायटिशियन की सैलरी 3 से 5 लाख तक हो सकती है। बाद में अनुभव बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ती है। सरकारी विभागों में भी वैकेंसी निकलती है।

करियर ऑप्शन

सर्टिफाइड न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट, क्लिनिकल डाइटिशियन, डायटेटिक टेक्नीशियन, हेल्थ कोच, हेल्थ एडुकेटर एंड कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, रजिस्टर्ड नर्स, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट।

जरूरी योग्यता

पोषण और डायटेटिक्स के क्षेत्र में आने के लिए, उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

वर्क रोल

डाइटीशियन का काम अपने पेशेंट की न्यूट्रिशन संबंधी समस्याओं का समझना, उन्हें पौष्टिक भोजन खोजने और स्वस्थ खाने की आदतों को अपनाने में मदद करना है।

best books of upsc ias preparation