Performing Arts में बनाएं करियर, क्रिएटिविटी से साथ मिलेगी मोटी सैलरी


By Mahima Sharan28, Jan 2025 05:42 PMjagranjosh.com

परफॉर्मिंग आर्ट्स

जरूरी नहीं की आप किताबें पढ़कर ही करियर में कुछ बड़ी मुकाम हासिल करें। अपने शौक से भी आप करियर की बुलंदी को छू सकते हैं। आइए जानते हैं परफॉर्मिंग आर्ट्स के साथ आप किन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

एक्टिंग

स्पीच, बॉडी लैंग्वेज और हरकतों के माध्यम से एक्टर कैरेक्टर और घटनाओं को व्यक्त करते हैं। अगर आपके अंदर खुद को दर्शाने की कला है, तो एक्टिंग के सेक्टर में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

डांसिंग

बड़े-बड़े इवेट और शादियों में डांस कोरियोग्राफर की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपके अंदर डांस का कीड़ा है, तो उसे बाहर निकाले, क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।

म्यूजिकल थिएटर परफॉर्मर

म्यूजिकल थिएटर एक्टर्स को आमतौर पर सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग में ट्रेंन किया जाता है। अगर आपके अंदर इसका कीड़ा है, तो अपनी प्रतिभा को बेहतर बनाने के लिए खुद को चुनौती देनी चाहिए और एक सक्षम कलाकार के रूप में अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए।

टेलीविजन या रेडियो होस्ट

एक टेलीविजन या रेडियो होस्ट, जिसे प्रस्तुतकर्ता भी कहा जाता है, वह व्यक्ति होता है जो टेलीविजन या रेडियो पर किसी कार्यक्रम का परिचय देता है और उसका लीडरशिप करता है।

स्टेज मैनेजर

स्टेज मैनेजर का काम लोगों को मैनेज करके और प्रोडक्शन के पर्दे के पीछे के चीजों को ऑर्गेनाइज करके शो को सही तरीके से चलाना होता है।

परफॉर्मिंग आर्ट्स के सेक्टर में आप एक शानदार करियर बना सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दुनिया के मुश्किल कोर्स, पास करने के लिए घंटो करनी पड़ती है पढ़ाई