By Mahima Sharan04, Apr 2024 09:28 AMjagranjosh.com
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 को खत्म हो गई हैं। वहीं, 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च को ही खत्म हो चुकी हैं। बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
हर साल की तरह इस बार भी रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं कब आ सकता है सीबीएसई 2024 का रिजल्ट।
एग्जाम डेट
इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 39 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
रिजल्ट कब जारी होगा?
पिछले साल यानी 2023 में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे एक साथ जारी किए थे। उम्मीद है कि बोर्ड इस साल भी ऐसा ही करेगा। अगर हम 10वीं कक्षा की बात करें तो नतीजे करीब 2 महीने बाद 12 मई को आए।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
नतीजे जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। परिणाम इन आधिकारिक वेबसाइटों पर भी घोषित किए गए हैं - Results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और results.gov.in।
महत्वपूर्ण चीजें
यहां छात्र अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई की लेटेस्ट न्यूज जानने के लिए जुड़े रहे JagranJosh के साथ-