By Prakhar Pandey09, Feb 2023 01:52 PMjagranjosh.com
सीबीएसई क्लास दसवीं के मैथ्स छात्रों के लिए तैयारी से जुड़ी ये जरूरी टिप्स उनके काफी काम आने वाली हैं। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे।
फॉर्मूला और मेथड&गणित के विषय में फॉर्मूला, मेथड और थ्योरी पर पकड़ जरूरी हैं। इसलिए फॉर्मूला, मेथड और थ्योरी के लिए एक रजिस्टर बनाए और बोर्ड परीक्षा के अंतिम समय में एक बार इन पर नजर मार ले।
सिलेबस को समझें&परीक्षा के लिए छात्र को सिलेबस की समझ होना बेहद जरूरी हैं। अगर आपको पता होगा कि किस सेक्शन से 5 अंक का प्रश्न होगा तो आपको ऐसे प्रश्नों पर समय खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी।
सवालों को जानें&गणित के फार्मूले, मेथ्ड और थ्योरी सीखना आसान होता हैं। लेकिन उनके प्रश्नों को हल करना मुश्किल होता है, इसलिए सवालों को 3-4 बार हल करने की कोशिश करें।
कैलकुलेशन स्पीड&बढ़ाएं और सैंपल पेपर हल करें &&कैलकुलेशन स्पीड तेज होने से एग्जाम में आप सभी सवालों को तेजी से कर पाएंगे। वहीं बोर्ड परीक्षा में बैठने से पहले जरूरी हैं कि सैंपल पेपर को हल किया जाए।
कमजोरी पर ध्यान देंजिस क्षेत्र में आप खुद को कमजोर महसूस कर रहे हैं और सुधार की जरुरत हैं। सैंपल पेपर को हल करने से आपको आपकी लेखन क्षमताओं का पता लगेगा, जिसमें आप सुधार कर सकते हैं।
ओवरराइटिंग से बचें&ओवरराइटिंग, रफ वर्क और क्लीन मार्जिन से बचें ताकि परीक्षक आपके नंबर ना काट सकें।
स्टेप्स में जवाब दें&गणित के सवालों का स्टेप्स में जवाब देने से सही उत्तर हासिल करने में आसानी होती हैं। गणित में स्टेप्स का भी बहुत महत्व होता है। आप सिर्फ उत्तर लिखकर मैथ्स में अंक हासिल नहीं कर सकते।
आ रहें सवालों को करें&पेपर सॉल्व करते समय पहले उन सवालों को करें जिससे आप परिचित हों।
साफ सफाई रखें&गणित के पेपर में यदि आप ग्राफ और आंकड़ों को उपयोग सही तरीके से करते है तो आपके ज्यादा नंबर लाने की संभावना काफी बढ़ जाती हैं।
इस स्टोरी को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए बनें रहें Jagran Josh के साथ
ICAI CA June 2023 : रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन