CBSE CTET Result: अब डिजिलॉकर से मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट


By Priyanka Pal16, Feb 2024 11:55 AMjagranjosh.com

सीबीएसई सीटेट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

सीटेट एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड ने सीटेट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को किया था। यह एग्जाम पूरे भारत के 135 शहरों में 3418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ऑब्जेक्शन

जिन उम्मीदवारों को अपने प्रश्न पत्रों को लेकर कोई आपत्ति दर्ज करानी थी। उसकी लास्ट डेट 10 फरवरी थी। जिसके लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये तक का आवेदन शुल्क जमा कराना था।

रजिस्ट्रेशन

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में कुल 26,93526 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिनमें से लगभग 84 प्रतिशत कैंडिडेट एग्जाम में शामिल हुए।

डिजीलॉकर

सीबीएसई की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के जरिए प्रदान करेगा। बोर्ड ने कहा कि एग्जाम में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स के डिजीलॉकर अकाउंट बनाए जाएंगे और उन्हें CBSE के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा।

ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

स्टेप 1 जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टेप 2

स्क्रीन पर दिख रहे CTET जनवरी 2024 के स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। एक अलग पेज खुलेगा, अब अपना पेपर सिलेक्ट करें।

क्रेडेंशियल

फिर लॉग इन करने के लिए जरूरी डिटेल्स डाल सब्मिट करें। इसके बाद आपके स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा उसे डाउनलोड करें।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

AFCAT 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की गाइडलाइन जारी