CBSE Board 2024: स्टूडेंट के लिए बेस्‍ट सेल्फ-स्टडी टाइम टेबल


By Priyanka Pal08, Jan 2024 11:50 AMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम

आपके बोर्ड एग्जाम की डेट नजदीक आती जा रही है ऐसे में सेल्फ - स्टडी के लिए एक बेहतर टाइम टेबल बनाकर तैयारी की शुरूआत करनी चाहिए।

सिलेबस को देखें

प्रत्येक विषय के लिए अपने पाठ्यक्रम की गहन समीक्षा करके शुरुआत करें। उन विषयों या टैप्टर की पहचान करें जिन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

विषय को प्राथमिकता

जिस विषय में आपको समझने में सबसे ज्यादा दिक्कत आती है उसे पहली प्राथमिकता दें, उसके बाद अन्य टॉपिक पर ध्यान दें।

टाइम टेबल

पढ़ाई का समय निर्धारित करें और जिस समय आपका दिमाग सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है उस समय महत्वपूर्ण विषय को समय दें।

ब्रेक

टाइम टेबल में ब्रेक लेना शामिल करें जिससे कि पढ़ाई को थोड़ा आसान बनाया जा सके।

प्रैक्टिस

1 चेप्टर या कितने टॉपिक को क्लियर करने के बाद आपको प्रैक्टिस पेपर की तैयारी करनी है ये निश्चित करें।

स्वस्थ्य रहें

याद रखें, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार लें और तनाव को दूर रखने के लिए योगा करें।

Top 7 Effective Tips To Deal With Panic Attacks Before Exams