Commerce College: चेक करें महाराष्ट्र के टॉप कॉमर्स कॉलेज की लिस्ट


By Mahima Sharan29, May 2023 11:54 AMjagranjosh.com

सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई में कॉमर्स के लिए सर्व श्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है इस कॉलेज का सालाना फीस मात्र 5,537 रुपए है यहां से पढ़ने वाले छात्रों को 6 लाख से 21 लाख रुपए तक का पैकेज मिलता है।

नरसी मोनजी कॉलेज

नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई दूसरे स्थान पर आता है इस कॉलेज की सालाना फीस 46,710 रुपए है, यहां से पास आउट छात्रों का पैकेज 4 लाख से 19 लाख तक का होता है।

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी - (MIT-WPU) पुणे में तीसरे नंबर पर आता है यहां की फीस 75,000 है, साथ ही सालाना पैकेज 44 लाख तक का भी होता है।

आरए पोद्दार कॉलेज

मुंबई में चौथे नंबर पर स्थित आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स भी अच्छी विकल्प है जिसकी फीस 40,900 है, वहीं शुरुआती पैकेज करीब 3 लाख का होता है।

एमआईटी कला कॉलेज

एमआईटी कला, वाणिज्य और विज्ञान कॉलेज  (MITACSC), पुणे में स्थित पांचवें नंबर पर आता है इस कॉलेज की फीस 65,000 है साथ ही सालाना पैकेज 4 लाख से 11 लाख रुपए तक है।

सिम्बायोसिस कॉलेज

सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे छठे नंबर पर है जहां की फीस मात्र 19 हजार है, वहीं प्लेसमेंट ऑप्शन भी बहुत अच्छा है।

आरडी नेशनल कॉलेज, बांद्रा

बांद्रा में स्थित आरडी नेशनल कॉलेज की फीस मात्र 19 हजार है, वहीं कम फीस वाले उस कॉलेज में जॉब अपॉर्चुनिटी भी बहुत है।

12वीं बोर्ड में मिले हैं कम मार्क्स, नौकरियां हैं आपके लिए खास