12वीं बोर्ड में मिले हैं कम मार्क्स, नौकरियां हैं आपके लिए खास


By Priyanka Pal29, May 2023 11:47 AMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम -

सभी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जा चुकी है जिसमें कुछ छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ ने थोड़ा।

कम मार्क्स -

अगर आपके भी कक्षा 12वीं में कम मार्क्स आए हैं और सोच रहे हैं किसी और में करियर बनाने की तो आपके पास हैं कई अच्छे ऑप्शन -

मास कम्यूनिकेशन मीडिया -

आप कक्षा 12वीं पास करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में कर सकते हैं जिसमें आपको मीडिया की फिल्ड में करियर बनाने का मौका मिलेगा।

फोटोग्राफी -

अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो सिनेमाटोग्राफी का कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

यूपीएससी -

हर साल संघ लोक संवा आयोग में काफी वैकेंसी निकलती हैं जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं इसमें भी आप तैयारी कर अपना भविष्य संभाल सकते हैं।

स्पोर्ट्स -

इस फिल्ड में करियर बनाने के लिए आप बीपीएड, एमपीएड का कोर्स भी कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग -

यह कोर्स आप किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं यह फिल्ड युवाओं के लिए काफी डिमांडिंग है।

भूल जाते हैं याद किए हुए चैप्टर्स,अपनाएं ये टिप्स