कल से शुरू होगा बोर्ड एग्जाम, इंग्लिश पेपर के लिए ऐसे रहे तैयार


By Mahima Sharan14, Feb 2025 06:09 PMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम

कल यानी 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं और पहले दिन इंग्लिश का पेपर है। छात्रों के लिए यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जो उन्हें कल के एग्जाम के लिए तैयार करेंगे।

एग्जाम के फॉर्मेट को समझें

सबसे पहले तो आपको यह समझने की जरूरत है कि इंग्लिश एग्जाम का फॉर्मेट कैसा होता है और आपको किस सेक्शन में कितना समय देना है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन, राइटिंग, ग्रामर और लॉग टर्म क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

हर चैप्टर की समरी पढ़ें

परीक्षा के आखिरी दिन हर चैप्टर को याद रखने के लिए पूरी स्टोरी नहीं बल्कि उसकी स्टोरी पढ़ें। इससे आपको महत्वपूर्ण प्वाइंट को समझने में मदद मिलेगी। आप चाहें तो एनसीईआरटी समरी की मदद ले सकते हैं।

ग्रामर की रिवीजन करें

ग्रामर के रूल्स, खासकर टेंस, और सेंटेंस फॉर्मेटिंग पर विशेष ध्यान दें।

महत्वपूर्ण टॉपिक्स

सवाल का सीधा जवाब दें, सुनिश्चित करें कि आप केवल जरूरी प्वाइंट ही लिखें

राइटिंग

राइटिंग सेक्शन के प्रश्नों के लिए, हमेशा प्रॉम्प्ट को देखें। राइटिंग सेक्शन में ज्यादातर लोगों के नंबर गलत फॉर्मेटिंग के कारण कटते हैं, इसलिए अपनी फॉर्मेटिंग पर ध्यान रखें।

इन टिप्स की मदद से आप खुद को परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

बच्चों का शर्मीलापन कैसे दूर करें?