बच्चों का शर्मीलापन कैसे दूर करें?


By Mahima Sharan14, Feb 2025 05:18 PMjagranjosh.com

बच्चों में शर्माने की आदत

शर्मीलापन कोई बड़ी समस्या नहीं है। हां, यह बच्चों को दुनिया से जुड़ने से रोक सकती है। इससे परेशान होने के वजह बच्चों को प्रोत्साहित कर सकते है ताकि वे अपने शर्मीलेपन से लड़ सकें।

एक अच्छा वातावरण बनाएं

बच्चों को ऐसी जगह लेकर जाए जहां उन्हें खुलकर रहना का मौका मिलें। बच्चों को अच्छा और हेल्थ स्पेस देना बेहद ही जरूरी है, ताकि उनका कॉन्फिडेंस बढ़ें।

खेल के माध्यम से सोशल स्किल बढ़ाए

अपने बच्चे को तुरंत बड़ी सोशल सेटिंग्स में न धकेलें। चीजों को सुधारने के लिए छोटी-छोटी सभाओं से शुरुआत करें।

छोटे-छोटे सोशल कदमों के लिए प्रोत्साहित करें

बच्चे को शर्मीला कह आप उनका आत्मविश्वास कम कर सकते हैं। इसके बजाय, उनकी खूबियों को उजागर करें और उन्हें याद दिलाएं कि वे ज्यादा मिलनसार बनना सीख सकते हैं।

उन्हें शर्मीले का लेबल करने से बचें

बच्चे जो देखते हैं, उसकी नकल करते हैं। उन्हें दिखाएं कि बातचीत कैसे शुरू करें। अगर बच्चा बातचीत के दौरान आंखें चुराता है, तो उन्हें आई कॉन्टेक्ट करने की सीख दें।

आत्मविश्वास व्यवहार का उदाहरण दें

बच्चे जैसा देखते है, वहीं सीखते हैं। इसलिए उनके सामने आप आत्मविश्वास से भरे रहे, ताकि उनसे उन्हें प्रेरणा मिलें।

इस तरह से आप बच्चों के शर्मीलेपन से निपट सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

एग्जाम में 5 नंबर वाले क्वेश्चन का ऐसे दें जवाब