CLAT Exam 2023: बदल गया CLAT का पेपर पैटर्न, पूरी जानें डिटेल


By Priyanka Pal02, Nov 2023 04:42 PMjagranjosh.com

लॉ परीक्षा

यूजी और पीजी लॉ कोर्स के लिए CLAT एग्जाम में बड़े बदलाव किए गए हैं।

बदलाव

विद्यार्थियों के लिए टेस्ट को सरल बनाने के लिए CLAT-UG के पेपर पैटर्न में बदलाव किया गया है।

कैसा आएगा पेपर

एकेडमिक ईयर 2024-25 प्रश्न पत्र में 150 की जगह 120 सवाल होंगे और इन सवालों को सोल्व करने के लिए

मार्किंग

प्रत्येक सवाल के लिए 1 मार्क मिलेगा, हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क कटेंगे।

विषय

120 सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स और GK, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स से पूछे जाएंगे।

हर सेक्शन में बदलाव

परीक्षा के सेक्शन 1 में प्रश्न पैसेज फिक्शन या नॉन-फिक्शन राइटिंग के फॉर्म में आएंगे।

लॉजिकल रीजनिंग

इसमें 450 शब्दों के छोटे पैसेज सवाल आएंगे जिसमें सिचुएशन बेस्ड केस में एविडेंस पहचानने जैसे सवाल होंगे।

क्वांटिटेटिव टेक्निक्स

यह सेक्शन 5 में होगा जिसमें बेसिक मैथ्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

रोजाना अपनाएं ये 10 पॉजिटिव साइकोलॉजी टिप्स