कॉलेज इंटरव्यू तैयारी में काम आएंगे ये एडवांस टिप्स
By Prakhar Pandey2023-03-14, 18:29 ISTjagranjosh.com
कॉलेज
कॉलेज इंटरव्यू के लिए अगर आप भी तैयारी कर रहें हैं तो इन एडवांस टिप्स को जरूर फॉलो करें इससे आपको इंटरव्यू में काफी मदद मिलेगी।
कॉलेज इंटरव्यू
अगर आप भी कॉलेज में इंटरव्यू के लिए आवेदन की प्रक्रिया से गुजर चुके हैं तो आइये जानते हैं कि कैसे आप इंटरव्यू के सवालों को आसानी से फेस कर सकते हैं।
यूनिवर्सिटी में एडमिशन की वजह?
इस सवाल के आंसर में आपको यह जवाब देना चाहिए कि कैसे वह यूनिवर्सिटी अन्य संस्थानों से बेहतर हैं और आपकी उस संस्थान में एडमिशन लेने की वजह जगह की खूबसूरती के बजाय शिक्षा हैं।
क्यों करना चाहतें हैं उस विषय का अध्ययन?
इस सवाल के जवाब में आप इंटरव्यूअर को ये समझाने का प्रयास करें कि आप कैसे उस सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड हैं और उसकी क्या वजह हैं।
क्या पढ़ रहे हैं आप?
आप जिस विषय में कॉलेज में दाखिला ले रहें उससे जुड़ी आप क्या किताबें पढ़ रहे हैं इस बात का खास ध्यान रखें। इस सवाल से इंटरव्यूअर आपकी उस विषय की रूचि को चेक करेगा जिसमें आप दाखिला ले रहे हैं।
दोस्त आपका वर्णन कैसे करेंगे?
इस सवाल के जवाब में कुछ ऐसे पॉजिटिव प्वाइंट बताएं, जिससे आपका इंटरव्यू ले रहें शख्स पर आपका एक अच्छा इंप्रेशन पड़े।
उपलब्धि पर गर्व?
आपकी उपलब्धि किसी भी क्षेत्र में हो सकती हैं, इस सवाल के जवाब में कोशिश करें कि आप कोई ऐसी उपलब्धि गिना सकें जो आपने हाल ही में हासिल की हों। उपलब्धियों का वर्णन ऐसे करें कि आपको सच में खुद पर गर्व हो
हॉबी
हॉबी के बारे में पूछे जाने में अपने वर्तमान की किसी सकारात्मक शौक के बारे में बाते करें। ध्यान रखें कि आपकी कोई भी गलत शौक के बारे में आप इंटरव्यू के दौरान बात न करें।
ताकत और कमजोरी
इस सवाल का स्पष्टत: ईमानदारी के साथ जवाब थे। कोई भी ऐसा जवाब न दें जो सुनने में काफी क्लीषे या पुराने जैसा लगें।
लेडी इरविन कॉलेज में सहायक पदों पर भर्ती, जानें प्रक्रिया