CBSE Exam 2024: नकल करते पकड़े जाने पर क्या होता है? जानें


By Priyanka Pal20, Nov 2023 10:35 AMjagranjosh.com

सीबीएसई

कक्षा 10वीं और 12वीं के जल्द ही सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाले हैं।

अहम परीक्षा

बोर्ड की परीक्षा कक्षा 10वीं या 12वीं दोनों ही विद्यार्थियों के लिए अहम मानी जाती हैं, जिसमें एक लड़ाई स्ट्रीम को पाने और दूसरी लड़ाई कॉलेज में एडमिशन लेने की होती है।

सीबीएसई में नकल

बोर्ड हर साल बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह की चीटिंग को रोकने के लिए सक्रिए कदम उठाता है।

करियर

विद्यार्थी चीटिंग करने की योजना बेशक सावधानी से बनाते हो लेकिन उनके करियर के लिए यह नीति घाचक साबित हो सकती है।

नकल के परिणाम

यदि कोई छात्र CBSE बोर्ड में नकल करते पकड़ा गया तो उन्हें U.F.M यानि अनफेयर मीन्स की सूची में शामिल किया जा सकता है।

फैसला

U.F.M यानि अनफेयर मीन्स की सूची में आने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट का परिणाम और इनका निर्णय बाद में लिया जाता है।

जुर्माना

विद्यार्थियों से कोी भी जुर्माना लेने से पहले ऐसे छात्रों को परिणाम समीति के सामने व्यक्तिगत उपस्थित होने का मौका मिलता है।

परीक्षा

अगर परिणाम समीति को लगता है कि परीक्षा केंद्र में कई विद्यार्थियों द्वारा चीटिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं, तो परीक्षा रद्द भी की जा सकती है।

How To Write Short Poems In 7 Easy Steps?