CUET UG 2023 : बीआर अम्बेडकर विश्विद्यालय में हुए 4 लाख से ज्यादा आवेदन
By Priyanka Pal
21, Jun 2023 03:41 PM
jagranjosh.com
सीयूईटी -
इस बार छात्रों द्वारा सीयूईटी अंडर ग्रेजुएट में दाखिला लेने के लिए बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 4 लाख आवेदकों ने अप्लाई किया है।
आवेदकों की संख्या -
कुलपति अनु सिंह लाथेर ने कहा - इस बार बी आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिला लेने के लिए 4,72,357 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
रजिस्ट्रेशन -
इस बार बीआर अम्बेडकर में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जून शुरू होकर 16 जुलाई तक जारी रही।
आवेदन -
तय तिथि के अनुसार उम्मीदवार को ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।
कौन कर सकेगा आवेदन ?
जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान बी आर अम्बेडकर विश्विद्यालय का विकल्प नहीं चुना
आवेदन आने की उम्मीद -
यहां पर 1,123 सीटों के लिए अभी और आवेदन प्राप्त होने की उम्मीद है।
पसंदीदा संस्थान -
बता दें कि 4.72 लाख आवेदकों ने बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों की सूची में जगह दी है।
ये ज्ञान की बातें आपके हौसलों को बनाएंगी बुलंद
Read More