ये ज्ञान की बातें आपके हौसलों को बनाएंगी बुलंद


By Mahima Sharan21, Jun 2023 03:20 PMjagranjosh.com

कड़वा

आप को इतना कड़वा भी नहीं होना चाहिए की कोई आपको थूक दे, और इतना मीठा भी नहीं बनना चाहिए कि लोग आपको निगल जाए।

सहायता

यह सच बात है कि किसी दूसरे की सहायता करने का वक्त किसी के पास नहीं है, लेकिन दूसरों के काम में अड़ंगे डालने का वक्त सभी के पास होता है।

अपनी असलियत

जब इंसान के पास बहुत पैसा आ जाता है तो वह भूल जाता है कि वह कौन है और जब उस इंसान के पास पैसा नही होता है तो यह दुनिया भूल जाती है कि वह कौन है।

सही

अगर आप सही है तो आपको गुस्सा होने की कोई जरूरत नही है, और अगर आप गलत है तो आपको गुस्सा होने का बिल्कुल भी हक नहीं है।

प्रशंसा

तुम्हारी प्रशंसा करने वाले लोग बेशक तुमको जानते होंगे, लेकिन तुम्हारी फिक्र करने वाले लोगों को तुमको ही पहचानना होगा।

गुलाम

कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिए आजाद रहती है, लेकिन एक तोता दूसरे की भाषा बोलता है इसलिए पिंजरे में जिंदगीभर गुलाम रहता है।

किस्मत

इंसान अपनी किस्मत को दोष देता है और यह नही सोचता की यह बीज हमने ही बोया है।

घंटों पढ़ना है बेवकूफी, फॉलो करें ये स्मार्ट टेक्निक