कहां तक पढ़ी-लिखी हैं मुक्ति मोहन? जानिए
By Priyanka Pal
11, Dec 2023 05:38 PM
jagranjosh.com
मुक्ति मोहन
यह भारतीय कंटेम्पररी डांसर हैं जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों और डांस रिएलिटी धारावाहिक में कार्य किया है।
शिक्षा
उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान से की है।
करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार वन के डांस बेस्ड रियलिटी शो जरा नच के दिखा से की थी।
कॉमेडियन के रूप में किया काम
इसके अलावा वह कॉमेडी सर्कस के जादू में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन भी नजर आ चुकी हैं।
टीवी कार्यक्रम
इसके अलावा वह डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी ओल्ड एंट्री के तौर पर बतौर प्रतिभागी नजर आ चुकी हैं।
फिल्म
इसके आलावा मोहन कई फिल्मों में सहायक कलाकर के तौर पर दिखाई दे चुकीं हैं।
सफलता
दिल्ली की रहने वालीं मुक्ति मोहन उन लड़कियों में से हैं जो सफलता के लिए शॉर्टकट में यकीन नहीं करतीं।
देश की पहली दृष्टिहीन IAS ऑफिसर ने इस Software की मदद से क्रैक किया UPSC
Read More