जब कभी लोगों के सामने पासपोर्ट और वीजा का ज्रिक होता है तो अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर दोनों में क्या फर्क हैं।
विदेश
अगर आपको विदेश जाना हैं तो आपके पास पासपोर्ट या फिर वीजा होना जरूरी होता हैं। पासपोर्ट और वीजा के बिना दूसरे देश में नहीं जा सकते हैं।
पासपोर्ट
पासपोर्ट किसी भी व्यक्ति की विदेश यात्रा के दौरान उसकी व्यक्तिगत पहचान बताता है। नागरिकों को पासपोर्ट उनकी सरकार द्वारा दिया जाता हैं।
पासपोर्ट के प्रकार
पासपोर्ट के द्वारा व्यक्ति किसी भी देश में जा सकते हैं लेकिन पासपोर्ट के भी कई प्रकार होता हैं जैसे- टूरिस्ट पासपोर्ट, आधिकारिक, फैमिली, और अस्थायी पासपोर्ट होते हैं।
पासपोर्ट जरूरी
वीजा के बारे में समझने से पहले जान लीजिए कि अगर आपके पास पासपोर्ट होता हैं तभी वीजा भी मिलता हैं।
वीजा
वीजा वह है, जो किसी भी व्यक्ति को अन्य देशों द्वारा द्वारा जारी किया जाता है। यह एक तरह की अनुमति होती है, जिसके तहत आप विदेश में प्रवेश कर सकते हैं।
वीजा के प्रकार
पासपोर्ट की तरह ही वीजा के भी विभिन्न प्रकार होते हैं, बता दें कि कुछ देशों वीजा के लिए पहले से आवेदन करना होता है और कुछ देशों के में वीजा ऑन अराइवल भी होता है।