Board Exam 2024: क्या एग्जाम में हैंडराइटिंग गंदी होने पर मार्क्स कटते हैं?
By Priyanka Pal22, Feb 2024 01:55 PMjagranjosh.com
हैंडराइटिंग
स्टूडेंट को अक्सर उनकी हैंडराइटिंग के लिए बोला जाता है। टीचर उनसे हमेशा बोलते दिखते हैं कि अपनी हैंडराइटिंग सुंदर तरीके से लिखें। छात्रों के जीवन में लिखावट को इतना महत्व क्यों दिया जाता है? टकराव तब पैदा होता है जब लोग लिखावट के आधार पर किसी व्यक्ति की तुलना करना या उसकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं। आगे जानिए क्या हैंडराइटिंग से बोर्ड एग्जाम में मार्क्स काटे जाते हैं या नहीं ?
अच्छा लिखना
ये बात सच है कि एक अच्छी लिखावट किसी का भी मन मोह लेती है और जो भी आपकी कॉपी पढ़ता है उसे आंसर पढ़ने में आसानी हो जाती है। लेकिन बोर्ड एग्जाम में लिखने की कला आपकी बेहतरीन होनी चाहिए।
कॉपी लिखने का तरीका
अच्छी हैंडराइटिंग आपके लिए एक एडवांटेज है। परीक्षा में लिखने के साथ फॉर्मेट का विशेष ध्यान रखें। बहुत से स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो कम पढ़कर जाते हैं लेकिन सही फोर्मेट में आंसर देने की वजह से अच्छे मार्क्स ले आते हैं।
टाइम मैनेज
जिन स्टूडेंट को एग्जाम के समय टाइम मैनेज करने में प्रॉब्लम आती है, वे हमेशा जल्द बाजी में लिखते हैं। उन्हें उस टाइम लगता है कि उनकी पेपर न छूट जाए इसलिए वे स्पीड में लिखते चले जाते हैं।
क्या बोर्ड एग्जाम में हैंडराइटिंग मेटर करती है?
बोर्ड एग्जाम में सिर्फ सुंदर हैंडराइटिंग मेटर नहीं करती। बल्कि एक एग्जामिनर किसी भी कॉपी को तर्कसंगत आंसर के साथ चेक करते हैं। अगर आपकी राइटिंग इतनी ठीक है कि सामने वाला पढ़ सके तो आपको इसके लिए बेफिक्र रहना चाहिए।
बड़े क्वेश्चन ऐसे करें अटेंड
जब भी आप किसी बढ़े प्रश्न का आंसर दें तो कोशिश करें की उसके आंसर लिखने का फोर्मेट तैयार करें। ताकि आप जब भी आंसर लिखने की सही शुरूआत कर सकें।
टॉपर ट्रिक
कोई भी टॉपर पूरे एग्जाम में अच्छी हैंडराइटिंग के साथ पेपर अटेंड नहीं करता। बल्कि कई बार उनके आंसर अटेंड करने का सही तरीका उन्हें ज्यादा मार्क्स दिला देता है। आप भी कोशिश करें की कोई भी क्वेश्चन आप से छूटे नहीं।
हाइलाइट करके लिखें
सजावट मैटर नहीं करती लेकिन एक सही आंसर लिखने का सही तरीका हाइलाइट करके लिखने का होना चाहिए। पेपर लिखने की सही टेक्निक से मतलब हैंडराइटिंग से बिल्कुल नहीं है। इसके लिए आपको आंसर लिखने की प्रैक्टिस करते रहना चाहिए।
ऐसी ही एग्जाम टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
बोर्ड एग्जाम से पहले लास्ट मिनट स्ट्रेस को ऐसे करें मैनेज