Donald Trump: कैसीनो चलाने वाला कैसे बना अमेरिका का राष्ट्रपति?


By Priyanka Pal06, Nov 2024 06:39 PMjagranjosh.com

डोनाल्ड ट्रंप

बहुत कम ही लोग यह बात जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप एक नाई के पोते हैं। जिसके बाद उनके दादा जर्मनी से भागकर अमेरिका पहुंचे थे।

जन्म

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प जब 3 साल के थे, तब से उन्होंने अपने पिता के बिजनेस से सालाना 2 लाख डॉलर कमाना शुरू कर दिया था।

स्कूल के दिन

ट्रंप ने 7वीं क्लास तक की पढ़ाई न्यूयॉर्क में की। स्कूल के दिनों से ही वह गुस्सेले रहा करते थे। वो स्कूल में अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों को बुली किया करते थे।

मिलिट्री स्कूल

स्कूल से ट्रंप की ज्यादा शिकायते आने के कारण उनके पिता ने उनका एडमिशन न्यूयॉर्क मिलिट्री स्कूल में करा दिया। ट्रम्प मिलिट्री स्कूल से अपने अंदर लीडरशिप सीखकर पास हुए।

यूनिवर्सिटी

1964 में मिलट्री स्कूल से पासआउट होने के बाद ट्रंप ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर ले लिया।

डिग्री

डोनाल्ड ट्रंप के पास इकोनॉमिक साइंस में डिग्री है, 1960 के दशक में अमेरिका के हर युवक को अमेरिकी सेना में सेवा देना जरूरी था। जिसके लिए ट्रंप नहीं जाना चाहते थे।

बिजनेस

80 के दशक में ट्रम्प ने कैसिनो बिजनेस में कदम रखा। ट्रम्प ने कंपनी को हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ लग्जरी होटल, कैसीनो और गगनचुंबी इमारतों के निर्माण में लगा दिया।

पॉलिटिकल करियर

साल 2000 में उन्होंने रिफार्म पार्टी से खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया। लेकिन चार महीने बाद नाम वापस ले लिया। साल 2017 में ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

निमरत कौर कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानिए