DU NCWEB: बीए और बीकॉम एडमिशन की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी


By Priyanka Pal16, Aug 2023 01:05 PMjagranjosh.com

डीयू -

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड बीए, बीकॉम एडमिशन 2023 के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है।

एडमिशन -

डीयू NCWEB में एडमिशन लेने की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी। स्टूडेंट, दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर अपना कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

बीकॉम की पहली लिस्ट -

मिरांडा हाउस में बीकॉम के लिए कट ऑफ जनरल कैटेगिरी के स्टूडेंट के लिए 89 हो गई है।

कट ऑफ -

इस साल में मिरांडा हाउस में 89 और हंसराज कॉलेज में कट ऑफ लिस्ट 88 प्रतिशत गई है।

एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स की कट ऑफ लिस्ट 78 तो वहीं केशव महाविद्यालय में 76 प्रतिशत गयी है।

एसपीएम कॉलेज की 75 प्रतिशत और मैत्रीय कॉलेज की NCWEB के लिए 73 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट गयी है।

इस साल बीए, बीकॉम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट के लिए जेडीएम कॉलेज, माता सुंदरी और राजधानी कॉलेज में 72 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट गई है।

12वीं पास -

दिल्ली यूनिवर्सिटी एनसीडब्ल्यूईबी 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश देता है।

15 अगस्त के बाद जान ले तिरंगे को डिस्पोज करने का तरीका