रुपये में होगा 'इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट'
By Gaurav Kumar
11, Nov 2022 04:31 PM
jagranjosh.com
"भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लेनदेन को सुविधाजनक और आसान बनाया जा सकता है"।
विदेश व्यापार नीति में अब &रुपये को इंटरनेशनल ट्रेड किया जा सकेगा ।Fill in some text
भारतीय रूपये के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीयकरण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रूस-यूक्रेन युद्ध को &देखते हुए भारत के रूस से बढ़ते कच्चे तेल के आयात के मद्देनजर यह फैसला अधिक अहम् माना जा रहा है।
फॉरेन ट्रेड पॉलिसी के तहत &रूपये को प्रमोट किया जायेगा।
इस फैसले से फॉरेन ट्रेड पॉलिसी के तहत रूपये को मजबूताी मिलेगी।
रूपये की वैश्विक स्तर पर विश्वसनीयता &&में और इज़ाफा होगा।
THANK YOU FOR WATCHING
इंटरव्यू के दौरान इन 7 बातों पर दें विशेष ध्यान
Read More