खुश रहने के लिए इन 8 तरीकों से रखें दिमाग को दुरुस्त


By Priyanka Pal13, Apr 2024 10:19 AMjagranjosh.com

खुश रहने के तरीके

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग मुस्कुराना भी भूल चुके हैं, यानी खुशी के पल भी ठीक से सेलिब्रेट नहीं करते हैं। ऐसे में हम लेकर आए हैं आपके लिए खुश रहने के बेहतर तरीके।

स्वस्थ जीवनशैली

स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, और तंदुरुस्त आदतें आपको ऊर्जा देने के साथ - साथ खुश रखती हैं। स्वस्थ आदतें आपको थकान देने की बजाए ज्यादा काम करने की प्रेरणा देती हैं।

बुराई न करें

अपना कीमती वक्त ऐसे लोगों पर बर्बाद ना करें, जिन्हें आप पसंद नहीं करते। इसकी बजाय उन लोगों के साथ समय बिताएं जिनके साथ आपको अच्छा लगता है।

चिंता न करें

आने वाले कल की चिंता में लोग दुखी होकर दुबले हो जाते हैं। कोशिश करें कि आज के वक्त को भरपूर जिएं। आने वाला वक्त अपने आप अच्छा हो जाएगा।

तुलना से बचें

इस बात को अब आपको समझ लेना चाहिए कि हर इंसान दूसरों की तुलना में अलग होता है। किसी की कोई खूबी होगी तो कोई किसी और काम में माहिर होगा।

दूसरों से उम्मीद

अगर आप अपने आस-पास वालों से ज्यादा उम्मीद करते हैं तो यकीन तौर पर आपको दुख ही मिलेगा। दूसरों से ज्यादा उम्मीद करना दुख का कारण बनता है।

परेशानी

अपनी परेशानियों के लिए जिम्मेदार भी आप ही हैं और उनका हल निकालना भी आप पर ही है। इसलिए अपनी परेशानियों को दूसरों के सामने जाहिर ना करें।

मुश्किलें

देखा जाए तो जिंदगी में हर कदम पर मुश्किलें हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हर वक्त इनके चलते दुखी रहा जाए।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

GK: भारत में नोट और सिक्के कहां छपते हैं?