By Priyanka Pal29, May 2024 02:21 PMjagranjosh.com
नैन्सी त्यागी
सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर नैन्सी त्यागी ने Cannes फ़िल्म फ़ेस्टिवल में शानदार उपस्थिति के साथ रातों - रात मुकाम हासिल कर लिया है। इतनी आसान नहीं थी उनकी जिंदगी जानिए उनकी स्ट्रगल की कहानी।
कौन हैं नैन्सी त्यागी ?
23 साल की नैन्सी त्यागी एक डिज़ाइनर हैं। जिनकी सफलता और रचनात्मकता की कहानी कई लोगों को प्रभावित करती है।
कहां की रहने वाली हैं नैन्सी?
नैन्सी मूल रूप से बरनावा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। उन्हें अपने इनोवेटिव फैशन वीडियो के लिए पहचाना जाता है।
एजुकेशन
उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्थानीय स्कूलों से अपनी स्कूलिंग पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई भी पूरी की। वह UPSC करना चाहती थीं।
फैशन
फैशन के प्रति उनका इतना जुनून था कि वह अपनी गुड़ियां के लिए ड्रेस सिला करती थीं। तो वहीं आज बड़ी से बड़ीं और बेहतरीन ड्रेस बनाने में माहिर हो गई है।
स्ट्रगल
साल 2020 में कोविड महामारी की शुरुआत ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया। उसी दौरान नैन्सी ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा।
पॉपुलर
धीरे-धीरे उनके तैयार किए गए आउटफिट लोगों को पसंद आए और वह फेमस होती चली गईं।
मोटिवेशन
नैंन्सी अपने उम्र के युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहती हैं, कि जीवन में सक्सेस आपका कभी न कभी तो जरूरी मिलेगी। अगर आपकी मेहनत सच्ची है तो आप सफल जरूर होंगे।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
RajKummar Rao: स्कूल फीस के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं बड़े स्टार