नहीं पड़ेगी ट्यूशन, लाइब्रेरी की जरूरत; घर पर ही करें ये काम


By Mahima Sharan05, Jul 2023 01:11 PMjagranjosh.com

माहौल

पढ़ाई के लिए सही माहौल बहुत जरूरी है अगर आपको शोर-शराबे या अशांति से भरे माहौल में लगातार पढ़ाई करनी पड़ती है तो न तो आपका पढ़ाई में मन लगता है और न ही मनचाहा परिणाम मिलता है।

घर में पढ़ाई का माहौल

कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर घर का माहौल ऐसा बनाया जा सकता है कि पढ़ाई में मन लगे साथ ही दैनिक जीवन में कुछ बदलाव करने से भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

एक शेड्यूल बनाएं

पढ़ाई ठीक से हो इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी पढ़ाई से लेकर ब्रेक लेने और सोने-जागने तक का शेड्यूल बनाएं।

परिवार को बताना

शेड्यूल बनाने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि आप अपने शेड्यूल के फैमिली मेंबर्स के साथ भी शेयर करें ताकि अपनी पढ़ाई के दौरान कोई आपको डिस्टर्ब न कर सकें।

अपनी डेस्क को साफ-सुथरा रखें

जिस स्थान पर आप पढ़ते हैं उस स्थान को साफ-सुथरा रखें अपनी जरूरत की सभी सामग्री, किताबें, पेन, कैलकुलेटर, स्टेशनरी सब कुछ ठीक से व्यवस्थित करें और अपना टाइम-टेबल सामने रखें।

ब्रेक और नींद को नजरअंदाज न करें

ब्रेक लेते हुए पढ़ाई करें ताकि आप तरोताजा रहें अगर पढ़ा हुआ समझ नहीं आता तो लंबे समय तक साथ बैठने का कोई फायदा नहीं है।

ध्यान भटकाने से बचें और संगीत सुनें

लगातार पढ़ना भी सही नहीं होती ऐसे में हमारा दिमाग थक जाता है और न तो चीजें समक्ष आती है और न ही याद होती है इसलिए माइंड फ्रेश रखने के लिए ब्रेक लें और अपना फेवरेट सॉग सुनें।

कंप्यूटर से भी तेज दिमाग के लिए करें यह उपाय