कंप्यूटर से भी तेज दिमाग के लिए करें यह उपाय


By Priyanka Pal05, Jul 2023 03:00 PMjagranjosh.com

डीप स्लीप -

गहरी नींद से यादाश्त मजबूत बनती है इसलिए बहुत जरूरी है पर्याप्त नींद लेना।

गहरी नींद के लिए इन बातों का रखें ध्यान -

सोने जाने के 2 घंटे पहले बंद करें मोबाइल फोन, कंप्यूटर या टीवी देखने का सिलसिला, साथ ही कुछ ऐसे प्राणायाम अपनाएं जिससे आप हल्का और स्ट्रेस फ्री महसूस करें।

ब्लू लाइट -

यह ब्लू लाइट शाम के समय नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन को कम करता है, यह स्लो वेव्स और REM के समय को भी कम करती है।

रिसर्च -

एक रिसर्च से पता चलता है कि आधी - अधूरी नींद से बीमारी होने, याद्दाश्त कमजोर, भ्रम महसूस होना और चीजों को देरी से समझना।

रिसर्चर क्या कहते हैं ?

अगर व्यक्ति ने 8 घंटे की नींद पूरी नहीं लेता तो उसके नींद ब्रेन पर साकारात्मक असर पड़ता है।

नींद के दौरान मेमोरी होती है स्ट्रॉग -

रिसर्चर्स का कहना है कि गहरी नींद के दौरान एक वक्त ऐसा आता है जब दिमाग तेज बन जाता है।

नुकसान -

कम सोने से व्यक्ति के शरीर में बीमारियां तो पैदा होती ही हैं इसके साथ किसी भी काम को करने में व्यक्ति का मन भी नहीं लगता।

पेरेंट्स से जुड़े बच्चे होते हैं ज्यादा बुद्धिमान