By Priyanka Pal12, Mar 2024 03:38 PMjagranjosh.com
लीडरशिप
यह स्किल किसी भी स्टूडेंट को प्रोफेशनल लाइफ में भी मदद कर सकती है। लीडरशिप की क्वालिटी किसी भी स्टूडेंट को जिम्मेदार बनाने में और सक्सेस की राह में आगे बढ़ने के लिए मददगार साबित हो सकती है।
जिज्ञासा
स्टूडेंट के लिए नए विचारों, अवसरों और अनुभवों को स्वीकार करने और सीखने के लिए जिज्ञासा एक आवश्यक सॉफ्ट स्किल है।
प्रॉब्लम सोल्वर
समस्या-समाधान का अच्छा कौशल होने से स्टूडेंट को उनके विद्यार्थई जीवन में मदद मिल सकती है। किसी भी वैकल्पिक तरीके से आप प्रॉब्लम को सोल्व करके यह स्किल अपने अंदर विकसित कर सकते हैं।
क्रिएटिव
यह स्किल सभी के लिए मेटर करती है। रचनात्मकता छात्रों को कलात्मक गतिविधियों को उनके पसंदीदा करियर के रूप में पहचानने में भी मदद कर सकती है।
क्रिटिकल थिंकिंग
यह विद्यार्थियों को शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। यह कौशल छात्रों को तथ्यों के साथ रिसर्च करना सीखाता है।
टाइम मैनेजमेंट स्किल
स्कूल और जीवन में सफलता का एक प्रमुख घटक अपने समय का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करना सीखना है। एक बेहतर टाइम मैनेजमेंट विद्यार्थी जीवन में बहुत अहमियत रखता है।
टीम वर्क
स्कूली छात्रों को हमेशा टीम के साथ कोर्पोरेट करना सीखाना चाहिए। ऐसी एक्टिविटी करानी चाहिए जिससे वह टीम वर्क स्किल डेवलप कर सकें। इससे वह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं और ह्यूमन नेचर से भी रूबरू हो सकते हैं।
सॉफ्ट स्किल्स
सॉफ्ट स्किल्स एक छात्र के करियर मार्ग में ही नहीं बल्कि उसके निजी जीवन में भी उसे जिम्मेदार बनाती है। इससे स्टूडेंट को एक सहज व्यक्ति बनने में काफी हद तक मदद मिलती है।
सेल्फ मोटिवेशन
एक छात्र के जीवन में कभी सफलता तो कभी निराशा हाथ लगना स्वभाविक है। आपका सेल्फ मोटिवेशन ही आपको आपके करियर में आगे ले जाने में मददगार साबित होता है।
ऐसी ही स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
अब पढ़ाई से दिल नहीं चुराएंगे बच्चे, डालें ये 10 आदत