CAT Exam 2023: एग्जाम शुरू होने से पहले के टिप्स


By Priyanka Pal25, Nov 2023 10:09 AMjagranjosh.com

कैट एग्जाम 2024

जो भी उम्मीदवार 26 नवंबर 2023 के कैट एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए एग्जाम से पहले, उसके दौरान और बाद के टिप्स को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

एग्जाम से पहले

एग्जामिनेशन हॉल में जाकर बहुत सभी उम्मीदवारों से ज्यादा बातचीत ना करें क्योंकि ऐसा करने से आपका दिमाग खराब होता जाएगा। खासकर स्लॉट की डिस्कसन से बचें।

स्लॉट फीडबैक

अगर आपको लगता है और आप इतने कॉन्फिडेंट हैं कि स्लॉट डिस्कसन आपको अफैक्ट नहीं करेगी तो आप उसके बारे में बात कर सकते हैं।

एग्जाम सेंटर

एग्जाम देने के लिए बहुत से उम्मीदवार आते हैं जिनकी बातें आपको अपसेट कर सकती हैं या आपके कॉन्फिडेंट को कमजोर कर सकती हैं तो उन्हें नजरअंदाज करें।

लास्ट मिनट

सबसे बड़ी चीज जो आपको एग्जाम के दो दिन पहले नहीं करनी चाहिए वे है मॉक टेस्ट इससे आप एग्जाम देने से डर सकते हैं।

एग्जाम की सुबह

उस दिन आपको सुबह फॉर्मूला बुक से रिवीजन कर सकते हैं और एग्जाम सेंटर में पहुंचने के लिए थोड़ा जल्दी उठकर पहुंचने की कोशिश करें।

एग्जाम के दौरान

पेपर के हाथ में आते ही सबसे पहले आपको घबराना नहीं है इसके लिए आप मोटिवेशनल कोट्स ध्यान में रख सकते हो जो आपको हिम्मत देंगे।

एक्स्ट्रा शीट

बिना पैनिक होकर आप शांति से पेपर करने का फॉर्मूला अपनाएं जिससे कि आप एकाग्रता के साथ परीक्षा दे सकें।

कौशल भारत - कुशल भारत कोर्स करने के लिए योग्यता जानें