Nirmala Sitharaman: भारत की वित्त मंत्री का नेट वर्थ कितना है? जानिए


By Priyanka Pal23, Jul 2024 11:28 AMjagranjosh.com

भारत की वित्त मंत्री

भारतीय जनता पार्टी की महान नेताओं की लिस्ट में शुमार निर्मला सीतारमण राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं। वित्त मंत्री के रूप में भारत के इतिहास में पूर्णकालिक रूप से यह पद संभालने वाली वह पहली महिला हैं।

बचपन

भारत की वित्त मंत्री तमिलनाडु के मदुरै में जन्मी हैं, उनके पिता नारायणन सीतारमण रेलवे कर्मचारी और मां हाउसवाइफ रहीं।

एजुकेशन

स्कूलिंग तमिलनाडु से पूरी करने के बाद उन्होंने तिरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में मास्टर्स और एम.फिल की उपाधि हासिल की है।

राजनीतिक सफर

वह पहले वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री थीं और कॉर्पोरेट मामलों से जुड़ी रहीं, उनके राजनीतिक सफर में 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और भाजपा की प्रवक्ता के रूप में भी काम करना शामिल रहा है।

नेट वर्थ

उन्होंने अपने राज्यसभा चुनावी हलफनामे में घोषित किया कि उनके पास 17,200 रुपये की नकदी और 45,04,479 रुपये का बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट है।

वित्त मंत्री की कुल संपत्ति कितनी है?

Myneta.info वेबसाइट के पास मौजूद डाटा के अनुसार, उनके पास कुल 2,50,99,396 रुपये की संपत्ति है। उन्होंने अपने प्रोफेशन से इतना पैसा कमाया है।

मोटिवेशन

उनकी सक्सेस स्टोरी देश की उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम करती है, जो खुद को चार दीवारी में सीमित कर लेती हैं। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की अग्रणी महिलाओं में से एक हैं।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

12वीं में फेल हुई गुजरात की लड़की ने नीट एग्जाम में किया कमाल