जानिए क्यों बेहतर मानी जाती है फिनलैंड की शिक्षा प्रणाली ?


By Priyanka Pal04, Apr 2023 03:49 PMjagranjosh.com

फिनलैंड का एजुकेशन सिस्टम -

फिनलैंड के एजुकेशन सिस्टम स्टूडेंट्स को एक अलग तरह की स्वतंत्रता तो देता ही है, साथ ही क्रिएटिविटी के लिए भी लगातार उत्साहित करता है।

तमाम देशों को सीख देता है -

फिनलैंड का एजुकेशन सिस्टम उन तमाम देशों के लिए प्रेरणा है जो आज भी नंबर रेस के पीछे, एग्जाम और कंपटीशन में दबाव और तनाव देते हैं।

फॉर्मल एजुकेशन -

जब बच्चा 7 साल का होता है तब उसकी फॉर्मल स्कूलिंग शुरू होती है जब तक बच्चा 16 साल का नहीं हो जाता तब - तक एग्जाम में नहीं बैठ सकता।

कभी होमवर्क नहीं मिलता -

फिनलैंड के सिस्टम में कोशिश की जाती है कि हर बच्चे की ऊर्जा को पहचाना जाए यहां के बच्चे शायद ही कभी घर में होमवर्क करते हैं।

टीचर को मिलती है छूट -

शिक्षकों को बच्चों को अपने तरीके से पढ़ाने की पूरी छूट दी जाती है जिससे उनकी पढाई आसान हो और एक्सपेरिमेंट का भी विकल्प मिले।

बच्चे करते हैं मूल्यांकन -

बेसिक एजुकेशन पॉलिसी ऐसी है जहां टीचर बच्चे में ये क्षमता पैदा करे कि वो अपना मूल्यांकन खुद ब खुद कर सकें।

फिनलैंड के स्कूल -

फिनलैंड के स्कूल दुनिया के और देशों के स्कूलों की तरह नहीं होकर बच्चों के ज्यादा फ्रेंडली होते हैं।

कॉलेज और प्रोफेशनल लाइफ में मिलता है ऑप्शन -

कक्षा 9 के बाद बच्चों को कॉलेज या प्रोफेशनल लाइफ में जानें का विकल्प मिलता है अगर बच्चा कॉलेज की उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है तो फिर उसका दाखिला अपर सेकेंड्री स्कूल में होता है।

क्रिकेटर विराट कोहली की CBSE बोर्ड 10वीं की वायरल हुई मार्कशीट