फ्लाइट में नारियल क्यों नहीं ले जा सकते?


By Mahima Sharan03, Sep 2024 09:48 AMjagranjosh.com

क्या फ्लाइट में नहीं ले जा सकते नारियल?

वैसे तो फ्लाइट में बहुत सारी चीजें लेकर जाना बैन होता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि फ्लाइट में नारियल लेकर जाना सख्त मना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे-

क्या बैग में रख सकते हैं?

फ्लाइट में आप चेक इन बैग में नारियल लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको फ्लाइट के केबिन में नारियल लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

नारियल को पड़ता है तोड़ना

चेक इन बैग में आप साबुद नारियल लेकर नहीं जा सकते है। अगर आपको नारियल रखना है, तो आपको उसे छोटे-छोटे टुकड़ो में तोड़ना होगा।

इंडिगो के अनुसार

इंडिगो एयरलाइन की ऑफिशियल नोटिफेकेन के अनुसार आप केवल गीले नारियल के टुकड़े को अपने बैग में रखकर ले जा सकते हैं।

क्या है वजह

फ्लाइट में नारियल न ले जाने का कारण है उसमें मौजूद तेज। नारियल में भारी मात्रा में तेल होने के साथ-साथ फ्लेमेबल होता है, जिससे आग लगने का खतरा होता है।

गिला और सूखा नारियल

गीले नारियल में आग लगने की संभावना बेहद कम होती है, वही सुखे नारियल में आग जल्दी पकड़ लेते है। यही कारण है कि आप टूटे गिले नारियल ले जा सकते हैं, लेकिन सूखे नारियल नहीं।

आप कभी भी न लेकर जाए नारियर। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Test Your Knowledge: What Is Rasgulla Called In English?