By Gaurav Kumar28, Oct 2022 05:16 PMjagranjosh.com
हर इंसान के पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं.
लेकिन उस समय का सही उपयोग &इंसान को कामयाब और नाकामयाब की श्रेणी में बांटता है.
इंसान जीवन में बहुत कुछ करना चाहता है लेकिन मुश्किल वहां आती है जहाँ वो अपने समय को मैनेज नहीं कर पाता.
इन टिप्स को फ़ॉलो कर आप सक्सेस के लिए टाइम मैनेज कर सकते हैं.
समझें कहाँ जा रहा है आपका समयटाइम मैनेजमेंट के लिए सबसे ज़रूरी यह जानना है कि फ़िलहाल आप अपना समय कहाँ बिता रहे हैं.
&&&&&&&सेट करें अपने गोल्सअपनी दिनचर्या के हिसाब से अपने गोल्स निश्चित करें लेकिन शुरुआत में छोटे-छोटे गोल्स ही सेट करें ताकि उन्हें पूरा करके कॉन्फिडेंस मिले.
&&&&&&&रिमाइंडर सेट करेंअक्सर हम सोशल मीडिया यूज़ करते हुए टाइम देखना भूल जाते हैं लेकिन खुद को अलर्ट रखने के लिए अपने कामों के रिमाइंडर सेट करें.
&&&&&डेडलाइन सेट करेंआप अपने काम को टालें न इसलिए हर टारगेट के साथ एक डेडलाइन भी फिक्स कर दें ताकि आप उस समय सीमा में काम करने के बाध्य हो जाएं.
&&&&&&&बी हैप्पीमेहनत के लिए सबसे ज़रुरी खुश रहना है क्योंकि विज्ञान के अनुसार एक प्रसन्न दिमाग अधिक प्रोडक्टिव होता है.
डेली टास्क एनालिसिस करेंदिनभर मेहनत करने के बाद एक बार रात में थोड़ा समय निकालकर अपने पूरे दिन को एनालायिज़ करें और अगले दिन का प्लान बना लें .
अपनी स्पीड बढाएंयदि आपको एसा लगता है की आपके पास टाइम कम है और काम ज़्यादा तो स्मार्ट तरीकों से काम में अपनी स्पीड बढ़ाएं और चाहे कुछ मिनट ही सही लेकिन अपना समय बचाने का प्रयास करें.